अमेरिका-जापान सहयोग क्षेत्रीय स्थायित्व की आधारशिला: जेम्स मैटिस

America-Japan Cooperation foundation stone of regional sustainability: James Matiss
[email protected] । Jun 29 2018 10:18AM

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच गठजोड़ एशिया में शांति के लिये महत्वपूर्ण है और वह उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों की तरफ बढ़ते कदमों के बावजूद इस साझेदारी के लिये प्रतिबद्ध हैं।

तोक्यो। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच गठजोड़ एशिया में शांति के लिये महत्वपूर्ण है और वह उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों की तरफ बढ़ते कदमों के बावजूद इस साझेदारी के लिये प्रतिबद्ध हैं। मैटिस ने दक्षिण कोरिया के साथ अपने मजबूत रक्षा संबंधों का भी जिक्र किया। क्षेत्रीय दौरे के तीसरे चरण में जापान के रक्षामंत्री के साथ वार्ता के बाद मैटिस ने आज यहां कहा , ‘‘ अमेरिका - जापान गठजोड़ हिंद - प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व की आधारशिला है और इस गठजोड़ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है।’’

उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को स्थगित किये जाने के बीच कहा कि उनका दक्षिण कोरिया के साथ बेहद ‘मजबूत’ रक्षा संबंध है। मैटिस ने कहा, ‘‘हम बेहद मजबूत रक्षात्मक सहयोगी रूख बनाए हुए है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे कूटनीतिज्ञ उस स्तर पर बातचीत कर सकें जहां उनकी शक्तियों पर कोई सवाल न उठे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़