अफगानिस्तान से लोगों को लाने के लिए जर्मनी के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करेगा अमेरिका

 Afghanistan

जर्मनी ने अन्य पश्चिमी देशों की भांति अपने नागरिकों और बलों के लिए काम करने वाले अफगानिस्तान के लोगों को वापस लाने के लिए हाल के दिनों में अपने सैन्य विमान भेजे हैं।

बर्लिन। जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका पश्चिम जर्मनी के रैमस्टीन एयर बेस का इस्तेमाल सुरक्षा के इच्छुक अफगानिस्तान के लोगों को अमेरिका भेजने के लिए एक अस्थाई निकास केन्द्र के तौर पर करेगा। जर्मनी ने अन्य पश्चिमी देशों की भांति अपने नागरिकों और बलों के लिए काम करने वाले अफगानिस्तान के लोगों को वापस लाने के लिए हाल के दिनों में अपने सैन्य विमान भेजे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ डील के तहत 31 अगस्त तक नई सरकार की घोषणा नहीं कर सकता तालिबान!

विदेश मंत्री हेइको मास ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि लक्ष्य काबुल से ‘‘ मुश्किल परिस्थियों से’’ जितने हो सके उतने लोगों को निकालने का है और जर्मनी अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिल कर काम कर रहा है। मास ने कहा,‘‘ हम अपने सहयोगियों से सहमत हैं कि विमान में कोई स्थान खाली नहीं रहना चाहिए।’’उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी विमानों में जर्मनी के नागरिकों को अथवा उन लोगों को रैमस्टीन लाया जाएगा जिनके नाम जर्मन अधिकारियों ने दिए हैं,वहीं जर्मनी भी अपने विमानों में अन्य देशों के नागरिकों को लाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़