अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक भारत और पाक का दौरा करेंगी
ट्रंप प्रशासन की ओर से अफगानिस्तान नीति की समीक्षा किए जाने की पृष्ठभूमि में अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक इस महीने के आखिर में भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगी।
वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन की ओर से अफगानिस्तान नीति की समीक्षा किए जाने की पृष्ठभूमि में अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक इस महीने के आखिर में भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगी जहां वह दक्षिण एशिया के साथ वाशिंगटन के संबंधों पर चर्चा करेंगी। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री तथा अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए कार्यवाहक प्रतिनिधि एलिस वेल्स 30 जुलाई से आठ अगस्त के बीच नयी दिल्ली और इस्लामाबाद का दौरा करेंगी।
विदेश विभाग ने कहा, ‘‘वह क्षेत्र के साथ अमेरिकी संबंधों पर चर्चा करने के लिए सरकारी अधिकारियों, नेताओं और कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात करेंगी।’’ बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के बारे में जानने के लिए दूतावास के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगी। उनके इस दौरे की खासा अहमियत है क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान में संकट से क्षेत्रीय नजरिए से निपटना चाहता और उसे इस रणनीति में अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों ईरान, पाकिस्तान और भारत को शामिल करना है।
अन्य न्यूज़