पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में सेना की कोई सीधी भूमिका नहीं

Army has no direct role in elections
[email protected] । Jul 19 2018 8:06PM

पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि 25 जुलाई को देश में होने वाले चुनाव में सेना की कोई सीधी भूमिका नहीं है। देश में पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा बल के 371,000 कर्मी तैनात होंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि 25 जुलाई को देश में होने वाले चुनाव में सेना की कोई सीधी भूमिका नहीं है। देश में पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा बल के 371,000 कर्मी तैनात होंगे। सीनेट की गृह मामले संबंधी समिति के विशेष सत्र में जन संपर्क अंत : सेवा के महानिदेशक (आईएसपीआर) आसिफ गफूर ने बताया कि सेना पाकिस्तानी चुनाव आयोग की सहायता करने के लिए काम करेगी। उन्होंने बताया , “ देश के पोलिंग स्टेशनों पर 371,000 सैनिक तैनात होंगे। वहीं सेना प्रीटिंग प्रेस (बैलट पेपर) पर भी अपनी ड्यूटी कर रही है। ” 

सेना के प्रवक्ता ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि सैन्य कर्मियों ने ‘ अलग तरह ’ के आदेश जारी किए हैं। गफूर ने कहा , “ हमारा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ चुनाव आयोग के दिशा - निर्देश पर कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। हमारा चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़