व्हाइट हाउस पर हमले की साजिश रचने वाला गिरफ्तार: एफबीआई

arrested-for-plotting-attack-on-white-house-fbi
[email protected] । Jan 17 2019 11:11AM

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि ताहिब ने अपने बचाव के लिए कोई वकील किया है या नहीं । इन आरोपों पर टिप्पणी करने के लिए आरोपी की तरफ से कोई अटार्नी उपलब्ध नहीं था।

अटलांटा। व्हाइट हाउस पर टैंकरोधी रॉकेट से हमला करने की साजिश रचने वाले जॉर्जिया के एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया । बंदूक और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए जब वह अपनी कार बेचने गया तो धरा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका के अटॉर्नी ब्यूंग जे ‘‘बीजे’’ पाक ने बताया कि जॉर्जिया के क्यूमिंग के रहने वाले 21 वर्षीय हाशेर जलाल ताहिब को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर तोप या विस्फोटक का इस्तेमाल कर अमेरिकी सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचाने या ध्वस्त करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें- इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि ताहिब ने अपने बचाव के लिए कोई वकील किया है या नहीं । इन आरोपों पर टिप्पणी करने के लिए आरोपी की तरफ से कोई अटार्नी उपलब्ध नहीं था।

इसे भी पढ़ें- अब आखिरी सांस तक जेल में रहेंगे नवाज शरीफ, क्या है इसकी वजह पकिस्तान की सेना से पंगा या गुनाह

अदालत में एफबीआई एजेंट द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, इस संबंध में मिली एक गुप्त सूचना के बाद एक स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ने मार्च में एफबीआई से इस बाबत संपर्क किया था, जिसने बताया था कि ताहिब नाम का एक व्यक्ति कट्टरपंथी बन गया है, उसने अपना नाम बदल लिया है और विदेश यात्रा पर जाने की योजना बनायी है। हलफनामे में कहा गया है कि ताहिब ने अक्टूबर में एफबीआई के एक गुप्तचर सूत्र को बताया था कि उसने ‘‘हिज्र’’ के लिए विदेश जाने की योजना बनाई है । इसके बारे में एजेंट ने लिखा था कि उसकी मंशा इस्लामिक स्टेट द्वारा नियंत्रित किसी क्षेत्र की यात्रा करने के संदर्भ में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़