काबुल विश्वविद्यालय के पास हुआ बम धमाका, दो लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

at-least-2-killed-10-injured-in-explosion-near-kabul-university
[email protected] । Jul 19 2019 11:45AM

अफगानिस्तान में काबुल विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर शुक्रवार तड़के जबर्दस्त बम धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

काबुल। अफगानिस्तान में काबुल विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर शुक्रवार तड़के जबर्दस्त बम धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका, रूस, चीन, पाक ने तालिबान से संघर्षविराम करने का अनुरोध किया

काबुल के पुलिस प्रमुख फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि तड़के इस धमाके के बाद दो वाहनों में आग लग गयी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला आत्मघाती बम हमलावर ने किया या रिमोट से यह धमाका कराया गया।

इसे भी पढ़ें: काबुल में तालिबान के हमले में 50 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग घायल

इस सह शिक्षा विश्वविद्यालय के परिसर में कई छात्रावास हैं जहां विद्यार्थी गर्मियों में ठहरते हैं। इलाके में गाड़ियों का आना-जाना कम था क्योंकि अफगानिस्तान में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। किसी ने भी इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक संगठन काबुल में सक्रिय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़