उत्तरी फिलीपीन में आए 2 शक्तिशाली भूकंप से 8 लोगों की मौत
उत्तरी फिलीपीन स्थित द्वीपों में दो शक्तिशाली भूकंप से आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दोनों झटके बटानिस प्रांत में महसूस किए गए।
मनीला। उत्तरी फिलीपीन स्थित द्वीपों में दो शक्तिशाली भूकंप से आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दोनों झटके बटानिस प्रांत में महसूस किए गए। फिलीपीन मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों में भयभीत लोग अपने घरों से भागते नजर आ रहे हैं। कई घर ढह गए और सड़कों में भी गहरी दरारें आई हैं।
Two strong earthquakes hours apart strike a group of sparsely populated islands in the Luzon Strait in the northern Philippines, killing at least eight people, injuring about 60 and causing substantial damage. https://t.co/FJTJYRcNoT
— The Associated Press (@AP) July 27, 2019
इसे भी पढ़ें: फिलीपीन में ट्रक पलटने से 9 स्कूली छात्रों की मौत, 16 घायल
‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार इन भूकंप की तीव्रता 5.4 और 5.9 थी । सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकम्प का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे महसूस किया गया और चार घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया। मेयर रॉल डी सागोंन ने ‘एएफपी’ को बताया कि आठ लोगों की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं। पुलिस सर्जेन्ट उजी विल्ला ने बताया कि कुछ लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि जब भूकम्प आया वे गहरी नींद में थे।
अन्य न्यूज़