भारतीय राजपरिवार के आभूषणों की लंदन में नीलामी

[email protected] । Apr 5 2016 4:39PM

एक भारतीय राजपरिवार के आभूषणों के संग्रह की अंतरराष्ट्रीय नीलामी हाउस बोनहाम्स इंडियन एंड इस्लामिक आर्ट सेल में इस महीने नीलामी होगी।

लंदन। एक भारतीय राजपरिवार के आभूषणों के संग्रह की अंतरराष्ट्रीय नीलामी हाउस बोनहाम्स इंडियन एंड इस्लामिक आर्ट सेल में इस महीने नीलामी होगी। ब्रिटेन में रह रहा यह राजपरिवार अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है। यह परिवार 19 अप्रैल को अपने उन आभूषणों की नीलामी करेगा जो पीढ़ियों से उसके पास हैं। इन आभूषणों में दक्षिण भारतीय विवाह संबंधी गले का हार या ‘मंगा मलई’, रत्न जड़ित कटार और पन्ना एवं हीरे जैसे अत्यंत कीमती रत्न जड़ित बेल्ट का बकल शामिल है।

बोनहाम्स में इस्लामी एवं भारतीय कला की विशेषज्ञ रक्मणि कुमारी राठौर ने कहा, ‘‘यह अनमोल खजाना है। ये 18वीं और 19वीं सदी की शिल्पकला का शानदार नमूना हैं और यह नीलामी विरासत से जुड़ी उन वस्तुओं को खरीदने का शानदार अवसर मुहैया कराती है जो कभी भारतीय राजसी परिवार के पास थीं।’’नीलामी घर ने एक बयान में कहा कि पन्नों और हीरों से अलंकृत ‘मंगा मलई’ की अनुमानित कीमत 50,000-70000 पाउंड है। मुगल भारत का नमूना पेश करती कटार संभवत: राजस्थान में बनाई गई थी। इसकी अनुमानित कीमत 30,000-50,000 पाउंड है। दुर्लभ बेल्ट का बकल लगभग 18,000-25,000 पाउंड का है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़