म्यांमार तख्तापलट: हिरासत में सू की के ऑस्ट्रेलियाई आर्थिक सलाहकार, नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

Australia demands Myanmar release detained Australian

ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमार से हिरासत में लिए गए अपने नागरिक को छोड़ने को कहा है।विदेश मंत्री मरीस पायने ने कहा, ‘‘हमने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक प्रोफसर सॉन टर्नेल को तुरंत रिहा करने की मांग की है।’’

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य तख्ता पलट के दौरान हिरासत में लिए गए आन सान सू ची सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को रिहा करने की मांग म्यांमार से की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आर्थिक नीतियों के सलाहकार सॉन टर्नेल ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों को बताया था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। हाल के दिनों में उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। विदेश मंत्री मरीस पायने ने कहा, ‘‘हमने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक प्रोफसर सॉन टर्नेल को तुरंत रिहा करने की मांग की है।’’

इसे भी पढ़ें: बाइडन ने कोरोना वायरस के कारण बेरोजगार हो चुकी महिला से की फोन पर बातचीत

उन्होंने कहा कि म्यांमार में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ‘‘इस मुश्किल वक्त में टर्नेल को हर संभव मदद कर रहा है।’’ टर्नेल की मित्र और सहकर्मी विशेषज्ञ मोनिक स्किडमोर का कहना है कि वह मानती हैं कि सत्ता से हटायी गईं सू ची और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी से निकट संबंधों के कारण प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया है। स्किडमोर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉउकास्टिंग कोर को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि (सू ची के) करीबी होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़