फिर आग ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में दी दस्तक, 3,000 घर जलकर हुए राख

australia-s-capital-and-southwest-areas-threatened-by-wild-fire
[email protected] । Feb 1 2020 4:57PM

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा और न्यू साउथ वेल्स के आस पास के क्षेत्रों में शनिवार को जंगली आग काबू के बाहर हो गयी।ऑस्ट्रेलिया राजधानी क्षेत्र आपातकालीन सेवा एजेंसी की आयुक्त जॉर्जिना वेलन ने कहा कि राजधानी क्षेत्र में आग लगने के कारण शुक्रवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई।

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा और न्यू साउथ वेल्स के आस पास के क्षेत्रों में शनिवार को जंगली आग काबू के बाहर हो गयी। संकटग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: शांत ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में फिर गर्म हवाओं ने दिया दस्तक!

ऑस्ट्रेलिया राजधानी क्षेत्र आपातकालीन सेवा एजेंसी की आयुक्त जॉर्जिना वेलन ने कहा कि राजधानी क्षेत्र में आग लगने के कारण शुक्रवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई। शनिवार तक कैनबरा के दक्षिण में 35,800 हेक्टेयर (88,500 एकड़) जंगल और खेत इस आग की चपेट में आ गए थे।

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर: बारिश ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग बुझाई

आग ने कैनबरा के दक्षिणी उपनगरों और थरवा के नजदीकी गांव को प्रभावित किया है। दक्षिणी आस्ट्रेलिया में जंगली आग में सितंबर से अब तक कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है, 3,000 घर जलकर राख हो चुके हैं और लगभग 106 लाख हेक्टेयर क्षेत्र इसकी चपेट में आ चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़