Bangladesh Air Force Jet Crash | बांग्लादेश वायु सेना का प्रशिक्षण विमान ढाका के स्कूल पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोगों की मौत, मृतकों में 25 बच्चे शामिल

Air Force Jet Crash
pixabay.com Free for use under the Pixabay Content License
रेनू तिवारी । Jul 22 2025 10:11AM

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक स्कूल और कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 160 से ज़्यादा घायल हो गए। यह दुर्घटना ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में हुई।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक स्कूल और कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 160 से ज़्यादा घायल हो गए। यह दुर्घटना ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में हुई। सेना ने एक बयान में कहा कि F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे (07:06 GMT) उड़ान भरी थी और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर्स के हवाले से सेना के जनसंपर्क विभाग ने कहा, "बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" 

इसे भी पढ़ें: Depression In Men । सैयारा ने दर्द दिखाया, लेकिन हम सब बस प्यार देखते रह गए । Saiyaara

 

चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा, अब मृतकों की संख्या 27 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश के सामने ही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और अशोक चौधरी में नोकझोंक, तेजस्वी ने कसा तंज

 

लगभग 170 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरूआत में 20 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी और सात लोगों की सोमवार रात में मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे।

 

सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है। सोमवार को मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़