बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का कोविड-19 से निधन

Abdullah Al Mohsin Chowdhury

ढाका ट्रिब्यून ने रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद भासानी मिर्जा के हवाले से बताया कि चौधरी का निधन इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

ढाका। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं की वजह से बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का सोमवार को यहां के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 साल के थे। चौधरी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चौधरी को दो जून को ढाका स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बाद में, हालत बिगड़ने पर चौधरी को गहन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित किया गया और प्लाज्मा थेरेपी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा कोरोना वायरस के कारण हुआ स्थगित 

ढाका ट्रिब्यून ने रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद भासानी मिर्जा के हवाले से बताया कि चौधरी का निधन इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चौधरी के निधनपर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में हसीना ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़