सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन

Sheikh Hasina
ANI

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सितंबर की शुरुआत में नयी दिल्ली की यात्रा कर सकती हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सितंबर की शुरुआत में नयी दिल्ली की यात्रा कर सकती हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: योग मानवता को भारत का उपहार, स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण: राष्ट्रपति कोविंद

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की सातवीं बैठक में शामिल होने के बाद नयी दिल्ली से वापस आने पर हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नयी दिल्ली यात्रा की संभावित तारीख सितंबर के पहले 10 दिन के भीतर हो सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों दिल्लीवासियों के साथ किया योगाभ्यास

उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत के दौरान प्रस्तावित सुझायी गई तिथियों पर प्रधानमंत्री कार्यालय विचार कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़