निगेल फैरेज बनें अमेरिका में ब्रितानी राजदूत: ट्रंप

[email protected] । Nov 22 2016 2:10PM

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अभूतपूर्व कदम में आज संकेत दिया कि वह चाहते हैं कि ब्रेग्जिट आंदोलन के नेता निगेल फैरेज अमेरिका में ब्रिटेन के अगले राजदूत बनें।

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अभूतपूर्व कदम में आज संकेत दिया कि वह चाहते हैं कि ब्रेग्जिट आंदोलन के नेता निगेल फैरेज अमेरिका में ब्रिटेन के अगले राजदूत बनें। ट्रंप ने एक ट्वीट में आज कहा, ‘‘कई लोग चाहते हैं कि निगेल फैरेज अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत के तौर पर ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करें।’’ यह दुर्लभ बात है कि कोई विदेशी नेता अन्य देश के किसी राजनयिक को लेकर अपने पसंदीदा चयन का संकेत दे।

ट्रंप और यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के नेता फैरेज के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। फैरेज विश्व के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप से मुलाकात की थी और उनका समर्थन किया था। उन्होंने बहस की तैयारी करने में भी ट्रंप की सहायता की थी। उन्होंने कहा था कि वह राजदूत के पद पर नियुक्ति नहीं चाहते हैं। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में फैरेज शिरकत कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़