बेलारूस ने अपनी सीमा में मॉस्को को दी परमाणु हथियार तैनात करने की इजाजत

putin
अभिनय आकाश । Feb 28 2022 5:01PM

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षा प्रमुखों को देश के परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखने का आदेश दिया। इन सब के बीच रूस के मित्र बेलारूस ने भी यूक्रेन को लेकर अपनी निगाहें तरेरते हुए तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी है। बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस को परमाणु हथियार तैनात करने की अनुमति दी।

रूस और यूक्रेन के चली आ रही लड़ाई के बीच आज शांति के पहल की तरफ कदम बढ़ाने की पहल हो रही है। दोनों देशों के बीच बेलारूस में बातचीत शुरू हो चुकी है। वार्ता के लिए रूस और यूक्रेन की तरफ से एक डेलिगेशन वहां पहुंचा है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि रूस के साथ बातचीत का मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुरू में बेलारूस में बातचीत के लिए बैठक से इनकार कर दिया था। इसके बजाय, उन्होंने वारसॉ, पोलैंड की राजधानी, बुडापेस्ट, हंगरी की राजधानी, ब्रातिस्लावा, स्लोवाकिया की राजधानी, इस्तांबुल, तुर्की की राजधानी और अज़रबैजान की राजधानी बाकू का नाम रखा। जिसके पीछे की वजह य़ूक्रेन को लेकर बेलारूस का स्टैंड के बड़ी वजह है। 

इसे भी पढ़ें: 21वीं सदी के हिटलर हैं व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले- रूस से व्यापारिक रिश्ते हों खत्म

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षा प्रमुखों को देश के परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखने का आदेश दिया। इन सब के बीच रूस के मित्र बेलारूस ने भी यूक्रेन को लेकर अपनी निगाहें तरेरते हुए तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी है। बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस को परमाणु हथियार तैनात करने की अनुमति दी थी। कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बेलारूसी सरकार के फैसले से अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन पर दबाव बढ़ सकता है। बेलारूसी सरकार के एक बयान में कहा गया है, "शांति वार्ता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसे भी पढ़ें: जब क्लिंटन से बोले वाजपेयी, पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देख पाएगा, न्यूक्लियर वॉर की अटकलों के बीच अटल की वो चेतावनी चर्चा में आई

बता दें कि बेलारूस की सीमा यूक्रेन से लगती है। बेलारूस रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी इस जंग में अब तक आधिकारिक रूप से अलग था लेकिन अब अमेरिका की ओर से आशंका जताई जा रही है कि बेलारूस की सेना पुतिन की सेना के साथ मिल सकती है। मास्को-कीव संघर्ष से कुछ महीने पहले रूसी सैनिक बेलारूस पहुंचे थे। यूक्रेन-बेलारूस सीमा पर संयुक्त युद्ध अभ्यास भी किया था। रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में बेलारूसी सीमा पार की और चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़