Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा की

जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात से पहले अमेरिका ने यूक्रेन को इस सैन्य सहायता के तहत पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजने की भी घोषणा की। अमेरिकी प्रशासन ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की यह घोषणा जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से महज कुछ घंटे पहले की।
वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पहली घोषित विदेश यात्रा से पहले अमेरिका ने कीव को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है। जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात से पहले अमेरिका ने यूक्रेन को इस सैन्य सहायता के तहत पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजने की भी घोषणा की। अमेरिकी प्रशासन ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की यह घोषणा जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से महज कुछ घंटे पहले की। इस पैकेज के तहत पेंटागन के भंडार से एक अरब डालर कीमत के हथियार और उपकरण शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को देश में अगली सरकार बनाने की जानकारी दी
इनमें पहली बार अमेरिकी पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजना भी शामिल है। वहीं 85 करोड़ डॉलर की राशि यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के तहत दी जाएगी। वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे में जब रूस यूक्रेन के भीतर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर लगातार हमले कर रहा है, अमेरिका यूकेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का वाशिंगटन डीसी में आज स्वागत करता है और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
अन्य न्यूज़











