सैटेलाइट इमेज से हुआ बड़ा खुलासा, पैंगोंग लेक पर तेजी से पुल बना रहा चीन

Pangong Lake
अभिनय आकाश । Jan 18 2022 7:17PM

डेमियन साइमन ने इस इलाके की सैटेलाइट से खीची गई तस्वीरों को देखकर बताया है कि चीन अपनी सीमा की तरफ ही गोंग लेक के सबसे नजदीक इलाकों को जोड़ने के लिए पुल बना रहा है।

पूर्वी लद्दाख जहां चीन और भारत एलएसी के बहुत करीब दोनों तरफ से नजरें गड़ाए बैठे हैं। पैंगोंग लेक से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। डेमियन साइमन एक भौगोलिक इंटेलिजेंस एक्सपर्ट हैं और उन्होंने इस इलाके की सैटेलाइट से खीची गई तस्वीरों को देखकर बताया है कि चीन अपनी सीमा की तरफ ही गोंग लेक के सबसे नजदीक इलाकों को जोड़ने के लिए पुल बना रहा है। इस पुल के तैयार होते ही चीन जब भी जरूरत पड़े तब पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे पर फौरी तौर पर सैन्य असला तैनात करने में सफल हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख नरवणे के बयान से बौखलाया चीन, CDS रावत का जिक्र कर कही ये बात

साइमन ने इस सूचना के साथ जो नक्शा ट्विट किया है उसमें साफ दिखता है कि ये पुल लगभग तैयार हो चुका है। इस पुल का निर्माण प्री फैवरिकेटेर से हो रहा है और इसका लक्ष्य है भारत में 2020 में अगस्त महीने के अंत में चीन को छकाते हुए पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे की चोटियों पर अपने सैनिक तैनात कर दिए थे। ऐसा फिर न हो जाए। चीन जहां ये पुल बना रहा है उस जगह का नाम खुरनाक है। इस पुल के बनने से पहले रूबौक में अपने सैनिक निकाय से चीन को खुरनाक पहुंचने के लिए 200 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। अब ये दूरी 50 किलोमीटर की रह जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महमारी के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था ने लगाई लंबी छलांग

द इंटेल लैब में जियोआईएनटी रिसर्चर डेमियन साइमन ने कहा, "निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भारी मशीनरी (क्रेन) भी लगाई गई है, जिससे खराब मौसम और बर्फबारी में काम जारी रह सकेगा।" एक नया ट्रैक भी देखा गया है जो कि ब्रिज को खुर्नक किले (पैंगोंग के उत्तरी किनारे) के पास एक सड़क नेटवर्क से जोड़ रहा है, जो इसे गाड़ी चलाने के लिए अच्छे से तैयार सड़क के जरिए उत्तर के इलाकों के साथ जोड़ता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़