इमरान पर बरसे बिलावल भुट्टो, बोले- भागने के लिए कोई रास्ता नहीं, देना होगा इस्तीफा

bilawal bhutto
अंकित सिंह । Mar 31 2022 7:39PM

भुट्टो ने साफ तौर पर कह दिया कि भागने से काम नहीं चलेगा, अब इमरान खान को इस्तीफा देना ही होगा। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक सम्मानजनक रास्ता है कि वजीर-ए-आजम(इमरान खान) इस्तीफा दें और शबाज शरीफ को वोट ऑफ कॉन्फिडेंस का मौका दें।

पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लगातार हमलावर है। पाकिस्तान में विपक्षी एकजुटता को नई धार देने वाले बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर से इमरान खान पर इस्तीफे को लेकर दबाव बना रहे हैं। भुट्टो ने साफ तौर पर कह दिया कि भागने से काम नहीं चलेगा, अब इमरान खान को इस्तीफा देना ही होगा। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक सम्मानजनक रास्ता है कि वजीर-ए-आजम(इमरान खान) इस्तीफा दें और शबाज शरीफ को वोट ऑफ कॉन्फिडेंस का मौका दें।

बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि जब भी हम नेशनल असेंबली पहुंचते हैं, इमरान खान साहब शिकस्त खाते हैं। आज विपक्ष ने 175 सदस्य सदन में खड़े करके साबित कर दिया कि अब इमरान खान के पास भागने के लिए कोई रास्ता नहीं है। हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए। पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी की तरफ से कहा गया कि हम इमरान खान को कोई एनआरओ नहीं देंगे और न ही अविश्वास प्रस्ताव वापस लेंगे। प्रधानमंत्री को केवल यही सलाह है कि आज इस्तीफा दें और विपक्ष के नेता को विश्वास मत लेने दें।

इसे भी पढ़ें: कुर्सी बचाने के लिए इमरान को मिली तीन दिन की मोहलत, पाकिस्तान नेशनल असेंबली 3 अप्रैल तक स्थगित

आपको बता दें कि नेशनल असेंबली के अंदर इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी। लेकिन नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही 3 अप्रैल तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी दलों के सदस्यों के विरोध के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इमरान खान को 3 दिन का वक्त मिल गया है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक इस बात का सबूत दिखाने के लिए बुलाई गई थी कि कैसे बाहर से पीएम इमरान खान को सत्ता से हटाने की कोशिश की जा रही है। चौधरी ने आरोप लगाया कि खान के खिलाफ साजिश पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर पर रची गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़