अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने खोल दी इज़रायली PM की पोल, कहा- सत्ता में बने रहने के लिए ईरान से जंग लड़ रहे

अमेरिका को इस मामले में सावधान रहना चाहिए। 17 तारीख को 'द डेली शो' में आए बिल क्लिंटन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ईरान से लड़ते रहना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें हमेशा के लिए सत्ता में बने रहने में मदद मिलेगी।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने शेष जीवन के लिए पद पर बने रहने तथा अपने विरुद्ध लगे आरोपों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। वह ईरान के साथ युद्ध करने जा रहा है। इसलिए, अमेरिका को इस मामले में सावधान रहना चाहिए। 17 तारीख को 'द डेली शो' में आए बिल क्लिंटन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ईरान से लड़ते रहना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें हमेशा के लिए सत्ता में बने रहने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindhu: ईरान का एयरस्पेस खुलवा धड़ाधड़ भारतीयों को वापस ला रही सरकार, अब 310 और तिरंगा थामे वतन लौटे
हमें ध्यान देना चाहिए कि नेतन्याहू पिछले 20 वर्षों में से अधिकांश समय तक पद पर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अमेरिका को तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि ट्रम्प ऐसा करेंगे। मेरा मानना है कि जो भी राष्ट्रपति होगा, वह ऐसा ही करेगा। साथ ही, हमें मध्य पूर्व में अपने दोस्तों को आश्वस्त करने की ज़रूरत है कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे और उनकी रक्षा करने की कोशिश करेंगे। लेकिन अघोषित युद्ध लोगों को प्रभावित करता है। वे युद्ध में राजनीतिक रूप से शामिल नहीं होते। वे एक सम्मानजनक जीवन जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा, इसलिए युद्ध सही समाधान नहीं है।
इसे भी पढ़ें: एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की, कहा- दोनों ने चुनी एक जैसी विनाश की राह
बिल क्लिंटन की बात में सच्चाई है। युद्ध के कारण नेतन्याहू अब कई आरोपों से बच रहे हैं। उन पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे तीन प्रमुख आरोप हैं। इन मामलों को 'केस 1000', 'केस 2000' और 'केस 4000' के नाम से जाना जाता है। नेतन्याहू और उनके परिवार को हॉलीवुड फिल्म निर्माता अर्नोन मिलचन और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर से लगभग 200,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य के सिगार मिले। आरोप है कि उन्हें शैंपेन और आभूषण जैसे महंगे उपहार मिले।
अन्य न्यूज़