इस्तांबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट, अफरा-तफरी के बीच कई लोगों के घायल होने की खबर

prabhasakshi breaking
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Nov 13 2022 7:44PM

ब्लास्ट के बाद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। अफरा-तफरी का माहौल भी दिख रहा है। यह वह इलाका है जहां विदेशी नागरिक काफी बड़ी संख्या में रहते हैं। इतना ही नहीं, पर्यटकों का भी यहां आना जाना लगा रहता है।

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट इस्तांबुल के काफी लोकप्रिय इलाका इस्तिकलाल एवेन्यू के पास हुआ। फिलहाल धमाके के बाद एंबुलेंस दमकल की गाड़ियां और पुलिस दिखाई दे रही है। हालांकि, विस्फोट का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन ब्लास्ट के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है। इतना ही नहीं, रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, गहलोत ने जांच के दिए निर्देश

ब्लास्ट के बाद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। अफरा-तफरी का माहौल भी दिख रहा है। यह वह इलाका है जहां विदेशी नागरिक काफी बड़ी संख्या में रहते हैं। इतना ही नहीं, पर्यटकों का भी यहां आना जाना लगा रहता है। विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। विस्फोट के बाद लोगों में भय का माहौल है। हालांकि, घायलों को लेकर अभी भी आधिकारिक बयान का इंतजार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़