मिस्र में बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, तीन घायल; IAS ने ली हमले की जिम्मेदारी

IAS
मिस्र में बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को शेख जुवैद नगर ले जा रहे बख्तरबंद वाहन को आईएस ने एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण से उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।

अल आरिश। मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप में बृहस्पतिवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने बाइडेन के लिए छोड़ा पत्र, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करेंगे फोन?

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को शेख जुवैद नगर ले जा रहे बख्तरबंद वाहन को आईएस ने एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण से उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए। आईएस ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़