विवादों में रहने वाले बोरिस की गुस्ताखी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने मेज पर रखा पैर

boris-johnson-puts-his-shoes-on-the-table-in-front-of-french-president

तस्वीर सामने आने के बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री की खासा किरकिरी हो रही है और सोशल मीडिया यू़जर्स यह कह रहे हैं कि बोरिस ने मैक्रों की बेइज्जती की है।

पेरिस। विवादों में रहने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे हैं। इसी बीच बोरिस और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बोरिस जॉनसन फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के दौरान सामने रखे टेबल पर पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर सामने आने के बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री की खासा किरकिरी हो रही है और सोशल मीडिया यू़जर्स यह कह रहे हैं कि बोरिस ने मैक्रों की बेइज्जती की है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ ब्रेग्जिट पर वार्ता करेंगे बोरिस जॉनसन

इस मामले में अब फ्रांस के राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि जॉनसन ने मैक्रों के सामने रखी मेज पर जूते जरूर रखे थे, लेकिन उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की बेइज्जती नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बोरिस मैक्रों के मजाक का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने टेबल को फूटस्टूल की तरह इस्तेमाल करने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन को कहते हैं दूसरा ट्रंप, विवादों से रहा है पुराना नाता

जॉनसन प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दूसरे चरण में एलिसी भवन में मैक्रों से मुलाकात की। यह कोई पहली दफा नहीं है जब बोरिस जॉनसन ने सुर्खियां बटोरी हो। विवादों से तो बोरिस का पुराना नाता रहा है। इतना ही नहीं बोरिस को एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पार्टी से निकाला गया। तभी उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि लोगों की निजी जिंदगी को भी राजनीति का मसाला बनाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़