BRICS Summit | सबसे लंबी आठ दिवसीय राजनयिक यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, इन देशों का करेंगे दौरा

BRICS Summit
ANI
Neha Mehta । Jul 2 2025 12:30PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। मोदी दो जुलाई को ब्राजील में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों का विस्तार करने के लिए पांच देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में ब्रिक्स के लिए प्रतिबद्ध है। वह ब्राजील सहित पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह इस ब्लॉक की बैठक में भाग लेंगे। मोदी ने अपने प्रस्थान संबंधी बयान में कहा, ‘‘हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’’

All the updates here:

Jul 02, 2025

12:46

बहुध्रुवीय विश्व के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की

यात्रा के पहले चरण में मोदी घाना जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही, यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी। ब्रिक्स उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसके घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वह बुधवार और बृहस्पतिवार को वहां होंगे।

Jul 02, 2025

12:42

पीएम मोदी की घाना यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा घाना के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि है और अफ्रीका में एक गहरी रणनीतिक भूमिका निभाने के उसके इरादे का संकेत भी है। ऐसे समय में जब चीन से लेकर खाड़ी देशों तक अन्य वैश्विक शक्तियां पूरे महाद्वीप में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही हैं, भारत का दृष्टिकोण ऐतिहासिक सद्भावना के साथ-साथ व्यावहारिक आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को भी जोड़ता है।

Jul 02, 2025

12:39

त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा के दौरान संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी जुलाई में त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में अध्यक्ष की कुर्सी भारत द्वारा उपहार में दी गई थी, जो दोनों देशों के बीच मजबूत लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं का प्रतीकात्मक अनुस्मारक है। 

Jul 02, 2025

12:38

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम

मोदी दो जुलाई को ब्राजील में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों का विस्तार करने के लिए पांच देशों की यात्रा पर जायेंगे। आठ दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे। मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव घाना होगा, जहां से वे 3-4 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। 

अन्य न्यूज़