ब्रिटेन ने पाकिस्तान में बाढ़ राहत कोशिशों के लिए एक करोड़ पौंड की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की

 flood relief
Creative Common

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, देश में आयी अभूतपूर्व बाढ़ में अब तक करीब 1,700 लोगों की मौत हो चुकी हैऔर 20 लाख से अधिक मकान नष्ट हो गये या क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब 5,46,000 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

इस्लामाबाद। ब्रिटेन ने पाकिस्तान में बाढ़ राहत कोशिशों के लिए मानवीय सहायता के रूप में अतिरिक्त एक करोड़ पौंड देने की शुक्रवार को घोषणा की। इसके साथ ही, ब्रिटेन द्वारा पाकिस्तान को मानवीय सहायता के रूप में दी जाने वाली कुल सहायता बढ़ कर 2.65 करोड़ पौंड हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, देश में आयी अभूतपूर्व बाढ़ में अब तक करीब 1,700 लोगों की मौत हो चुकी हैऔर 20 लाख से अधिक मकान नष्ट हो गये या क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब 5,46,000 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: दीपावली की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बंद: ब्रिटेन

यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन बाढ़ राहत कोशिशों के लिए पाकिस्तान को एक करोड़ पौंड की अतिरिक्त मानवीय सहायता मुहैया करेगा। इस बीच, दक्षिण एशिया मामलों के लिए ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के वास्ते शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं। राहत सहायता प्रदान करने की यह घोषणा उनके दौरे के दौरान की गई। अहमद ने कहा, ‘‘हमारी सहायता देशभर में जलजनित रोगों के प्रसार से निपटने और स्वच्छ जल, स्वच्छता, चिकित्सा देखभाल और आश्रय मुहैया करने में मदद करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़