ब्रिटेन के गृह मंत्री ने कहा कि लंदन में वह झपटमारों का शिकार बने

Britain''s Home Minister said that he was a victim of flutter in London
[email protected] । Jun 17 2018 3:55PM

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इस बात का खुलासा किया है सड़कों पर बढ़ रही छीन झपट के बीच उत्तरी लंदन में वह भी झपटमारों का शिकार बन चुके हैं।

लंदन। ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इस बात का खुलासा किया है सड़कों पर बढ़ रही छीन झपट के बीच उत्तरी लंदन में वह भी झपटमारों का शिकार बन चुके हैं। अप्रैल में पाकिस्तानी मूल के जाविद को कैबिनेट पद दिए जाने के कुछ ही दिन पहले यह घटना हुई थी। वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं। इयूस्टन स्टेशन के बाहर एक टैक्सी बुलाने के लिए जावेद ने अपना मोबाइल फोन निकाला , तभी झपटमार उसे उड़ा ले गए। इस घटना को लेकर वह परेशान हो गए। 

उन्होंने कहा कि वह अब झपटमारों से निपटने के लिए पुलिस को अधिक शक्तियां देने पर विचार कर रहे हैं। जाविद (48) ने कहा, ‘‘इससे पहले कि मुझे यह पता चल पाता कि क्या हो रहा है, फोन गायब हो चुका था।’’ उन्होंने ‘सन’ अखबार से कहा, ‘‘मैं गुस्से में था और परेशान था लेकिन सोचा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि इन अपराधों का शिकार बनने वाले अन्य पीड़ितों की तरह मुझ पर हमला नहीं किया गया।’’ 

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले उत्तर पश्चिम लंदन में कॉमेडियन माइकल मैकइनटाइरे को झपटमारों ने अपना शिकार बनाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़