यूक्रेन के समर्थन में कनाडा ने रूस के 35 और नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा

Justin Trudeau
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, उनमें रूस के स्वामित्व वाली ऊर्जा कंपनी गजप्रोम और छह ऊर्जा क्षेत्र की संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हैं

कनाडा सरकार नेयूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस के 35 और नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की शुक्रवार को घोषणा की। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, उनमें रूस के स्वामित्व वाली ऊर्जा कंपनी गजप्रोम और छह ऊर्जा क्षेत्र की संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

ट्रूडो ने एक बयान में कहा, “रूस के यूक्रेन के खिलाफ अपने अवैध हमलों को जारी रखने के बीच कनाडा सरकार यूक्रेनी सरकार और उसके लोगों का समर्थन करना जारी रखेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़