सिख युवक की हत्या के मामले में एक Canadian व्यक्ति को नौ साल की सजा

arrest
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

‘द ग्लोबल न्यूज’ द्वारा शनिवार को जारी की गई एक खबर के अनुसार, नोवा स्कोटिया के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को प्रॉस्पर को हत्या के आरोप में नौ साल जेल की सजा सुनाई। कटरी एक टैक्सी सर्विज कंपनी और कुछ रेस्तरां में भी काम करता था। वह पढ़ाई करने के लिए 2017 में भारत से कनाडा आया था।

कनाडाई व्यक्ति को नोवा स्कोटिया प्रांत में 23 वर्षीय भारतीय सिख की हत्या के लिए नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। सितंबर 2021 में प्रांत के ट्रूरो शहर में एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर 21 वर्षीय कैमरन जेम्स प्रॉस्पर ने प्रभजोत सिंह कटरी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। ‘द ग्लोबल न्यूज’ द्वारा शनिवार को जारी की गई एक खबर के अनुसार, नोवा स्कोटिया के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को प्रॉस्पर को हत्या के आरोप में नौ साल जेल की सजा सुनाई। कटरी एक टैक्सी सर्विज कंपनी और कुछ रेस्तरां में भी काम करता था। वह पढ़ाई करने के लिए 2017 में भारत से कनाडा आया था।

घटना के समय उसकी उम्र 23 साल थी। प्रॉस्पर ने पांच सितंबर 2021 को कटरी की गर्दन में चाकू घोंप दिया था। खबर के अनुसार, अपने फैसले में न्यायमूर्ति जेफरी हंट ने कहा कि हमला बिना किसी कारण के किया गया, हालांकि उसकी मंशा कटरी की हत्या करने की नहीं थी। कटरी के परिवार से माफी मांगते हुए प्रॉस्पर ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में खेद है। सच में खेद है। अगर मैं बिते समय में लौट पाता तो इसे बदल देता।’’ खबर के अनुसार, कनाडा में हत्या के लिए अधिकतम सजा आजीवन कारावास है, जबकि अपराध के लिए कोई न्यूनतम सजा नहीं है। फैसले के बाद कटरी की बहन राजवीर कौर ने कहा कि नौ साल की सजा पर्याप्त नहीं है। खबर में कौर के हवाले से कहा गया, ‘‘ हम इससे अधिक के हकदार हैं। किसी की जिंदगी की कीमत नौ साल नहीं हो सकती।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़