कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में लगवाया कोविड-19 का टीका

Canada

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया।ओंटारियो प्रांत ने हाल में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने की पात्रता 40 वर्ष एवं इससे कम उम्र के लोगों के लिए कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा में 30 फीसदी पात्र वयस्कों ने कम से कम टीके की एक खुराक लगवा ली है।

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को ओटावा में कोविड-19 का टीका लगवाया। ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया। विरल रक्त थक्का बनने के कारण कुछ लोग इस टीके को लेकर शंका जता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट से भारत को उभारने के लिए निकटता से काम कर रहा है अमेरिका

ओंटारियो प्रांत ने हाल में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने की पात्रता 40 वर्ष एवं इससे कम उम्र के लोगों के लिए कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा में 30 फीसदी पात्र वयस्कों ने कम से कम टीके की एक खुराक लगवा ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़