पत्नी को कोरोना वायरस, कनाडा के PM जस्टिन ट्रिडियू अब घर से काम करेंगे

canadian-prime-minister-to-work-from-home-as-wife-s-coronavirus-infection-is-investigated
[email protected] । Mar 13 2020 2:30PM

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू की पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अब वह घर से काम करेंगे। एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।ट्रिडियू ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू और उनकी पत्नी ने खुद के पृथक रहने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। ट्रिडियू की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आने और कोरोना वायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने यह फैसला लिया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी संसद अप्रैल तक बंद

विज्ञप्ति के मुताबिक सोफी ग्रीगोइरे ट्रिडियू बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया। ट्रिडियू ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है। 

इसे भी देखें- कोरोना वायरस से घबराएं नहीं मानें डॉक्टर की सलाह 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़