पकड़ा गया चार्ली किर्क का हत्यारा, ट्रंप ने खुद दी जानकारी

Charlie Kirk
@charliekirk11
अभिनय आकाश । Sep 12 2025 6:00PM

फॉक्स न्यूज के 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' शो में ट्रंप ने घोषणा की। इस बात की पूरी संभावना है कि हमने उसे पकड़ लिया है। उसके किसी करीबी ने उसे पकड़वाया है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय पुलिस, गवर्नर और एफबीआई ने बहुत अच्छा काम किया। ईसा मसीह का शुक्र है। ईश्वर इसे शीघ्र पूरा करे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि रूढ़िवादी कार्यकर्ता और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या के संदिग्ध को दो दिन की तलाशी के बाद हिरासत में ले लिया गया है। फॉक्स न्यूज के 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' शो में ट्रंप ने घोषणा की। इस बात की पूरी संभावना है कि हमने उसे पकड़ लिया है। उसके किसी करीबी ने उसे पकड़वाया है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय पुलिस, गवर्नर और एफबीआई ने बहुत अच्छा काम किया। ईसा मसीह का शुक्र है। ईश्वर इसे शीघ्र पूरा करे।

इसे भी पढ़ें: करीबी की हुई मौत, लेकिन YMCA पर कदम थिरकाने से खुद को नहीं रोक पाए ट्रंप, होने लगे ट्रोल

सोशल मीडिया पर उनके डांस के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि चार्ली किर्क की मौत हो गई, ट्रम्प यांकीज़ गेम में दिखाई दिए। केवल अमेरिका में ही राजनीति में शोक, बेसबॉल और बुलेटप्रूफ ग्लास को एक ही पारी में मिलाया जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि माफ़ करना, मैं अभी भी वहाँ नहीं पहुँचा हूँ। अभी तो कुछ भी मज़ेदार नहीं है। आपको बता दें कि मात्र 31 वर्षीय किर्क की यूटा वैली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि चार्ली माइक पकड़कर तंबू के नीचे बोल रहे हैं, तभी अचानक एक गोली उनकी गर्दन के पास आकर लगती है। काफी खून बहता है और वे जमीन पर गिर जाते हैं। ये घटना यूटा शहर के यूनिवर्सिटी में हुई। चार्ली यहां द अमेरिका कमबैक प्रोग्राम में आए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़