America में सड़क पर गोलीबारी में घायल गर्भवती महिला के बच्चे की मौत

street firing
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। राज्य पुलिस प्रवक्ता डेव प्रोकोपियो ने पहले बताया था कि गोलीबारी सड़क पर लोगों के बीच एक विवाद के बाद हुई।

अमेरिका में पश्चिमी मैसाचुसेट्स के होलयोक शहर की एक सड़क पर झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में घायल हुई गर्भवती महिला ने अपने बच्चे को खो दिया। प्राधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कई अन्य लोग भी घायल हुए।

हैम्पडेन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि गर्भवती महिला को बुधवार दोपहर को उस समय गोली लगी जब वह एक बस में बैठी हुई थी और उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि महिला का प्रसव कराया गया और काफी कोशिशों के बाद भी उसके बच्चे को बचाया नहीं जा सका। पुलिस को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली और उसने बताया कि ऐसा लगता है कि झगड़े में तीन पुरुष संदिग्ध शामिल थे और लड़ाई के बाद गोलियां चलायी गयी।

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। राज्य पुलिस प्रवक्ता डेव प्रोकोपियो ने पहले बताया था कि गोलीबारी सड़क पर लोगों के बीच एक विवाद के बाद हुई।

होलयोक के मेयर जोशुआ ए गार्शिया ने फेसबुक पर एक बयान में पीड़ित महिला के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़