China New Construction on LAC: सैन्य निर्माण में इजाफा, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, LAC पर चीन की बड़ी साजिश

China New Construction
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 1 2023 12:13PM

सैटेलाइट इमेज से ये पता चल रहा है कि ड्रैगन अपनी साजिशों के साथ आगे बढ़ रहा है। वहां पर सड़क का निर्माण और बाकी ऐसे कई काम है जिससे लगने लगा है कि मई 2020 के मुकाबले चीन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

एलएसी के पास चीन की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। एलएसी पर चीनी सेना ने तैयारी बढ़ दी है। हवाई क्षेत्र, हेलीपैड निर्माण भी तेजी से चल रहा है। ड्रोन से ली गई तस्वीरें मिसाइल ठिकानों, सड़कों, पुलों के निर्माण में तेजी देखने को मिल रही है। मई 2020 के मुकाबले चीन ने अपनी तैयारी  और बढ़ा दी है। सैटेलाइट इमेज से चीन की साजिश का खुलासा हुआ है। तस्वीरें दिखाती हैं कि चीन ने सैनिकों को तेजी से तैनात करने और आक्रामक क्षमताओं का निर्माण करने के लिए बड़े पैमाने पर हवाई क्षेत्र, हेलीपैड, रेलवे सुविधाएं, मिसाइल बेस, सड़कों और पुलों का विस्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के विकास की कामना, दरार पैदा करने की कोशिश में पश्चिमी देश, नए संसद भवन को लेकर चीनी मीडिया ने शान में पढ़े कसीदे

सैटेलाइट इमेज से ये पता चल रहा है कि ड्रैगन अपनी साजिशों के साथ आगे बढ़ रहा है। वहां पर सड़क का निर्माण और बाकी  ऐसे कई काम है जिससे लगने लगा है कि मई 2020 के मुकाबले चीन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। सैटेलाइट इमेज से ये साफ पता चल रहा है कि मिसाइल ठिकाने, सड़क, पल सब कुछ तेजी से बन रहा है। कंस्ट्रक्शन की भी तस्वीरें सामने आई हैं।

इसे भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi की बीजेपी को चुनौती, दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो

होतान, न्गारी गुनसा और ल्हासा में प्लैनेट लैब्स द्वारा प्रदान की गई सैटेलाइट इमेज के विश्लेषण से पता चलता है कि चीनी पक्ष ने शायद नए रनवे का निर्माण करके इन सुविधाओं का विस्तार किया है और लड़ाकू जेट विमानों की सुरक्षा के लिए कठोर आश्रयों, और नए समर्थन और निर्माण का निर्माण किया है। इन तीन चीनी हवाई क्षेत्रों को विश्लेषण के लिए चुना गया था क्योंकि भारतीय पक्ष में रणनीतिक स्थिति के विपरीत उनके स्थान और भारत के साथ गतिरोध के बीच वर्तमान संचालन में उपयोग किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़