चीनी नागरिकों से भरी बस पर हुए भीषण हमले पर भड़का चीन, कहा- पूरे मामले की कड़ाई से हो जांच

China
अभिनय आकाश । Jul 14 2021 8:34PM

चीनी प्रवक्‍ता ने इमरान सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की कड़ाई से जांच की जाए और हमले के दोषियों को अरेस्‍ट किया जाए और ईमानदारी के साथ चीन के नागरिकों और प्रॉजेक्‍ट की रक्षा की जाए।

पाकिस्तान में चीन पर बड़ा हमला हुआ है। चीनी इंजीनियर से भरी बस पर अटैक हुआ है। हमले में नौ चीनी इंजीनियर समेत 12 की मौत हुई है। खैबर पख्तूनवा के कोहिस्तान इलाके में ये हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन दसू बांध की जगह पर चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट होने से नौ चीनी नागरिकों और फ्रंटियर कोर के दो सैनिकों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि धमाके के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर

पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। पाकिस्‍तानी अधिकारी अभी इसे छिपा रहे हैं कि बस पर चीनी नागरिक सवार थे। वे इसे 'दुर्घटना' करार देते हुए हमले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि  चीनी इंजीनियर और निर्माण श्रमिक एक बांध बनाने में मदद कर रहे हैं। यह बांध 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है।

कड़ाई से जांच की जाए 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजिआन ने कहा कि इस हमले से चीन सदमे हैं और घटना की कड़ी निंदा करता है। चीनी प्रवक्‍ता ने इमरान सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की कड़ाई से जांच की जाए और हमले के दोषियों को अरेस्‍ट किया जाए और ईमानदारी के साथ चीन के नागरिकों और प्रॉजेक्‍ट की रक्षा की जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़