दो देशों के रक्षा संबंधों में आई मजबूती, चीन ने पाक नौसेना के लिए पहले युद्धपोत का किया जलावतरण

China Launches Modern Warship for Pakistan Navy

चीन ने पाकिस्तान की नौसेना के लिए आधुनिक युद्धपोत का जलावतरण किया है।पाकिस्तान ने इसके लिए 2017 में चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। करार के स्वरूप और पोतों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था।

बीजिंग/इस्लामाबाद। चीन ने पाकिस्तान के लिए बनाए जा रहे चार आधुनिक युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत का रविवार को शंघाई में हुडोंग झोंगझुआ शिपयार्ड में जलावतरण किया। पाकिस्तान की सरकार संचालित समाचार एजेंसी एपीपी ने कहा कि टाइप-054 श्रेणी फ्रिगेट के पहले पोत के जलावतरण के साथ ही पाकिस्तान-चीन रक्षा संबंधों में एक नया अध्याय लिख गया है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल के फैसलों पर बढ़ रहा चीन का प्रभाव, पैसे के बल पर चीनी राजदूत बना रही हैं वफादार

इसने कहा कि यह आधुनिक सतह, उप-सतह, हवाई अस्त्र रोधी युद्धक प्रबंधन प्रणाली से लैस है। पाकिस्तान ने इसके लिए 2017 में चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। करार के स्वरूप और पोतों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़