Najiaying Mosque: China ने सरेआम तोड़ी बड़ी मस्जिद, 56 मुस्लिम देशों ने साधी चुप्पी

Najiaying Mosque
Creative Common
अभिनय आकाश । May 31 2023 1:33PM

ट्विटर पर वायरल वीडियो के अनुसार, युन्नान प्रांत में जातीय रूप से हुई मुसलमानों के लिए इबादत और धार्मिक शिक्षा की एक महत्वपूर्ण नजियायिंग मस्जिद के गुबंद और मिनार को तोड़ने की कोशिश करने पर भीड़ के साथ झड़प हुई। बताया जा रहा है कि ये मस्जिद कई सौ साल पुरानी है।

चीन ने सरेआम एक मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया और उसे बचाने आए मुसलमानों को वहां की पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उनकी पिटाई कर डाली। चीन की पुलिस एक प्राचीन मस्जिद को तोड़ने के लिए हथौड़ा लेकर पहुंच गई थी। ट्विटर पर वायरल वीडियो के अनुसार, युन्नान प्रांत में जातीय रूप से हुई मुसलमानों के लिए इबादत और धार्मिक शिक्षा की एक महत्वपूर्ण नजियायिंग मस्जिद के गुबंद और मिनार को तोड़ने की कोशिश करने पर भीड़ के साथ झड़प हुई। बताया जा रहा है कि ये मस्जिद कई सौ साल पुरानी है। 

इसे भी पढ़ें: China-Pak के साथ रिश्तों में बढ़े तनाव को देखते हुए SCO शिखर सम्मेलन को लेकर भारत ने अपनाया कड़ा रुख

रविवार को सशस्त्र पुलिस के दर्जनों अधिकारी पहुंचे। वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि यह घटना 2020 के एक अदालत के फैसले से संबंधित है, जिसमें मस्जिद के कुछ सबसे हालिया नवीनीकरणों को अवैध और विध्वंस का आदेश दिया गया था। टोंगई काउंटी पुलिस ने इस घटना को "व्यवस्थित सामाजिक प्रबंधन के लिए गंभीर रूप से हानिकारक" करार दिया और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति से 6 जून से पहले खुद को कानून प्रवर्तन में आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया ताकि हल्की सजा का मौका मिल सके। 

इसे भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान को CDS अनिल चौहान का सख्त संदेश, सीमा पर नहीं बिगड़ने देंगे हालात

लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि मस्जिद गिराने की बात पर पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों ने आंखों पर पट्टी बांध ली। इतना ही नहीं खुद को इस्लामिक देशों का अगुवा मानने में लगे सऊदी अरब, कतर, यूएई जैसे देशों के मुंह से भी इस घटना को लेकर एक शब्द नहीं निकला। ओआईसी के 56 देश भी चीन के सामने अपनी आवाज निकालने से गुरेज करते दिखे। किसी ने भी मस्जिद को तोड़ने वाले और मुसलमानों को मारने वाले चीन की निंदा नहीं की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़