अमेरिका और उत्तर कोरिया जल्द शुरू करें बातचीत: चीन

China urges US, North Korea to hold talks ''sooner than later''
[email protected] । Mar 8 2018 11:24AM

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका एवं उत्तर कोरिया से आज अनुरोध किया कि वे जितनी जल्दी संभव हो बातचीत शुरू करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे परमाणु संकट के समाधान के लिये सभी पक्षों की ‘गंभीरता’ पता चलेगी।

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका एवं उत्तर कोरिया से आज अनुरोध किया कि वे जितनी जल्दी संभव हो बातचीत शुरू करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे परमाणु संकट के समाधान के लिये सभी पक्षों की ‘गंभीरता’ पता चलेगी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण कोरिया की उस घोषणा का स्वागत किया कि उत्तर कोरिया ने सुरक्षा गारंटी के बदले अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत की पेशकश की।

उत्तर कोरियाने अपने नेता किम जोंग उन एवं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई- इन के साथ अप्रैल के अंत में एक ऐतिहासिक सम्मेलन के आयोजन पर भी सहमतिजताई। वांग ने वार्षिक संसदीय सत्र से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप का मुद्दा आखिरकार सही दिशा में आगे बढ़ा है।’ उन्होंने कहा, ‘इन शुरूआती कदमों के साथ सभी पक्षों द्वारा अनुकूल एवं ठोस प्रयास भी शामिल होने चाहिए। हम सभी पक्षों विशेषकर अमेरिका एवं उत्तर कोरिया से अपील करते हैं कि वे जल्द से जल्द बातचीत शुरू करें।’

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़