China के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, गलवान में सैनिकों की खूनी झड़प के बाद किया भारत का दौरा

 Li Shangfu
ANI
अभिनय आकाश । Apr 27 2023 7:55PM

गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प के बाद ली पहली बार दिल्ली आएं हैं। एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, एससीओ के भीतर आतंकवाद विरोधी पहल और प्रभावी बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने से संबंधित विषयों को संबोधित करेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू के साथ वार्ता की। सिंह कल नई दिल्ली में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प के बाद ली पहली बार दिल्ली आएं हैं। एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, एससीओ के भीतर आतंकवाद विरोधी पहल और प्रभावी बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने से संबंधित विषयों को संबोधित करेगी।

इसे भी पढ़ें: CFI के अध्यक्ष बनेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात सहित क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बैठक में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री भाग लेंगे। भारत ने एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेलारूस और ईरान को आमंत्रित किया है, जो वर्तमान में एससीओ में पर्यवेक्षक हैं।

इसे भी पढ़ें: CFI के अध्यक्ष बनेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज

बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) एक बहुराष्ट्रीय समूह है जिसे 2001 में स्थापित किया गया था। भारत के साथ-साथ एससीओ में चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी सदस्य हैं। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में सदस्य देशों के अलावा दो पर्यवेक्षक देशों, बेलारूस और ईरान की भागीदारी भी शामिल होगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़