SCO Meeting: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग गोवा में एससीओ बैठक में लेंगे भाग

Chinese Foreign Minister
ANI
अभिनय आकाश । May 2 2023 8:02PM

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि बैठक में किन गैंग एससीओ के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

चीनी विदेश मंत्री किन गैंग गोवा में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि बैठक में किन गैंग एससीओ के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक 4 और 5 मई को गोवा में होगी।

इसे भी पढ़ें: Sri Lanka में चीन का अभेद्य किला, भारत की बढ़ सकती है टेंशन

प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में, स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री किन गैंग अन्य एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति और विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ सहयोग सहित अन्य विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि इस साल के एससीओ शिखर सम्मेलन की पूरी तैयारी की जा सके। प्रवक्ता ने कहा कि किन गैंग अर्थव्यवस्था और आजीविका सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने के लिए म्यांमार का दौरा भी करेगी।

इसे भी पढ़ें: कैसे लीक हो गई अजीत डोभाल और रूसी NSA के बीच की बातचीत? अमेरिकी अखबार ने किया बड़ा दावा

किन गैंग ने नई दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी और बताया था कि द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति चुनौतियों विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति के संदर्भ में असामान्य थी। भारत और चीन ने चीनी सेना की कार्रवाई के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से पीछे हटने के लिए कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता की है, जिसके कारण मई 2020 में गतिरोध पैदा हो गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़