चीनी रेस्टोरेंट को धमाके से उड़ाया, जिनपिंग को गुस्सा आया, पाक पर मिसाइल दागेगा बीजिंग?

Chinese
प्रतिरूप फोटो
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 21 2026 11:39AM

इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और उसने चीन सरकार द्वारा ओईगर मुसलमानों के खिलाफ किए जा रहे अपराधों के बदले चीनी नागरिकों को निशाना बनाने का ऐलान किया है।

पहले पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान, चीन को लगातार इन इलाकों में इन देशों में निशाना बनाया जा रहा है। अफगानिस्तान में काबुल के शहर नवा इलाके में एक चीनी रेस्टोरेंट में जबरदस्त धमाका होता है। इस धमाके में सात लोगों की मौत होती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मरने वालों में एक चीनी नागरिक और छह अफगान नागरिक शामिल है। धमाका कितना भीषण था कि पूरा इलाका धुएं के गुब्बार से भर गया। चारों तरफ धुआं ही धुआं साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। अफरातफरी का माहौल है। लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या?

इसे भी पढ़ें: Pakistan में भीषण धमाका, दहला कराची, लोगों के उड़े चिथड़े!

इस धमाके ने एक तरीके से चीन की पूरी हिम्मत को हिला के रख दिया है। क्योंकि इस हमले में एक चीनी नागरिक की मौत हुई है। जिस रेस्टोरेंट में धमाका हुआ उसे एक चीनी मुस्लिम शख्स अब्दुल माजिद उसकी पत्नी एक अफगानी साथी के साथ संयुक्त रूप से चलाता था। धमाका रेस्टोरेंट की रसोई के पास हुआ जिससे इमारत के सामने वाले हिस्से में बड़ा छेद हो गया।

इसे भी पढ़ें: ईरान के 'चाबहार' से पीछे हटा भारत? विदेश मंत्रालय ने इस पर जो कहा, ट्रंप के उड़ जाएंगे होश!

मानवीय समूह इमरजेंसी के मुताबिक अस्पताल में 20 लोग लाए गए जिसमें से सात लोग दम तोड़ चुके थे। घायलों में चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और उसने चीन सरकार द्वारा ओईगर मुसलमानों के खिलाफ किए जा रहे अपराधों के बदले चीनी नागरिकों को निशाना बनाने का ऐलान किया है। इस हमले के बाद से तालीबानी प्रशासन सुरक्षा के तमाम दावे कर रहा है।  लेकिन उनके तमाम दावों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। अफगानी पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस्लामिक स्टेट ने इसे अपना हमला बताया है। चीन ने इस पूरे हमले को लेकर नाराजगी व्यक्त की है और चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुआज़ियाकुन ने अफगानिस्तान में घायलों के इलाज में कोई कसर ना छोड़ने की गुजारिश की है और मांग की है कि अफगानिस्तान अपने देश में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तमाम प्रभावी कदम जरूर उठाए। लीग समाचार एजेंसी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट स्टेट की घरेलू शाखा ने चीनी नागरिक को अब हिट लिस्ट में शामिल कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: अब पाकिस्तान की होगी खटिया खड़ी! अफ़ग़ानिस्तान ने उठा लिया बड़ा कदम, भारत का भी मिलेगा साथ?

समूह में चीन के झिंजियांग इलाके में करीब 10 मिलियन की आबादी वाले अल्पसंख्यक उईगर मुसलमान समुदाय के खिलाफ बीजिंग के कथित दुर्व्यवहार को इस हमले का कारण बताया गया है। मानव अधिकार समूह चीन पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं कि उसने इन इलाकों में हस्तक्षेप करके उगर मुसलमानों पर जबरदस्त अत्याचार किया हुआ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़