यूएसएफडीए ने बायोकॉन के तेलंगाना संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया

usfda-completes-inspection-of-telangana-plant-of-biocon
[email protected] । Dec 17 2018 12:27PM

बायोकॉन ने शेयर बाजार को बताया, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने हमारी तेलंगाना स्थित विनिर्माण इकाई का 12 से 14 दिसंबर 2018 को निरीक्षण किया।

नयी दिल्ली। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी औषधि नियामक ने उसके तेलंगाना विनिर्माण संयंत्र के निरीक्षण का काम बिना किसी टिप्पणी के पूरा कर लिया। बायोकॉन ने शेयर बाजार को बताया, "अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने हमारी तेलंगाना स्थित विनिर्माण इकाई का 12 से 14 दिसंबर 2018 को निरीक्षण किया।"

यह भी पढ़ें- वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज के नये CEO ने भी दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें- देश में 2023 तक 5,000 कम्प्रेस्ड बायो-गैस संयंत्र लगाये जायेंगे: प्रधान

कंपनी ने कहा कि यह निरीक्षण बिना किसी टिप्पणी के पूरा हुआ है और फॉर्म 483 जारी नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान विनिर्माण इकाई में किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति होने पर अमेरिकी नियामक कंपनी के प्रबंधन को फॉर्म 483 जारी करता है। यह फॉर्म निरीक्षण के बाद जारी किया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़