कोलंबियाई विद्रोहियों के साथ संघर्षविराम पर नजर रखने की अपील
[email protected] । Aug 20 2016 11:17AM
सरकार और देश के सबसे बड़े विद्रोही बल रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) ने जून में संघर्षविराम पर हस्ताक्षर करते हुए पूर्ण शांति समझौते की नींव रखी थी।
संयुक्त राष्ट्र। कोलंबिया ने एफएआरसी विद्रोहियों के साथ संघर्षविराम पर नजर रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील की है। सरकार और देश के सबसे बड़े विद्रोही बल रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) ने जून में संघर्षविराम पर हस्ताक्षर करते हुए पूर्ण शांति समझौते की नींव रखी थी।
अगले माह जनमत संग्रह में पूर्ण शांति समझौते को मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू होगा। कोलंबिया के शांति मामलों के उच्चायुक्त सर्जियो जारामिल्लो ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ''हमें इस अभियान को जल्द से जल्द लागू करने की आवश्यकता है।’’ जारामिल्लो ने कहा कि जब जनमत संग्रह होगा तब संघर्षविराम पहले ही अस्तित्व में होना चाहिए जिससे कि ‘‘कोलंबियाई लोगों को स्वतंत्र रूप से मत देने की गारंटी मिल सके।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़