आयोग ने बाइडेन के साथ आम चुनावी बहस कराने की ट्रंप पक्ष की मांग खारिज की

बाइडेन

आयोग ने एक पत्र में ट्रंप के निजी अटॉर्नी रूडी गुलियानी को लिखा कि आयोग ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उन्हें चुनौती देने वाले जो बाइडेन के बीच तीन बहस के मौजूदा कार्यक्रम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वह चौथी बहस पर तभी विचार करेगा जब दोनों ही पक्ष इसके लिए सहमत हों।

वाशिंगटन।अमेरिाक में राष्ट्रपति चुनाव में बहस कराने वाले निष्पक्ष आयोग ने अतिरिक्त आम चुनावी बहस कराने या बहस की तारीख बदलने के ट्रंप अभियान की ओर से किए गए आग्रह को खारिज कर दिया है। आयोग ने एक पत्र में ट्रंप के निजी अटॉर्नी रूडी गुलियानी को लिखा कि आयोग ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उन्हें चुनौती देने वाले जो बाइडेन के बीच तीन बहस के मौजूदा कार्यक्रम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वह चौथी बहस पर तभी विचार करेगा जब दोनों ही पक्ष इसके लिए सहमत हों। रूडी आयोग में ट्रंप की और से बातचीत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बाइडेन की आस्था को लेकर उठाए सवाल, कहा-

आयोग ने दोनों ही मुख्य पार्टी के नामित व्यक्ति इन तीन बहस में शामिल होने पर सहमति जता चुके हैं। गुलियानी ने आयोग से बुधवार को आग्रह किया था कि कोरोना वायरस महामारी और मेल वोटिंग को देखते हुए बहस की तारीख को बदल दिया जाए। ट्रंप के प्रचार अभियान टीम ने इस ओर इशारा किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली बहस 29 सितंबर को होनी है और तब तक 16 राज्यों में मतदान शुरू हो चुका होगा। बृहस्पतिवार शाम में गुलियानी ने बाइडेन से आग्रह किया है कि वह ट्रंप प्रचार अभियान द्वारा जल्द बहस कराने की मांग में शामिल हो जाएं। गुलयानी ने बाइेडन से कहा कि वह तीनों बहस में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़