इटली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, वायरस से 30 और लोगों की हुई मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27 2020 7:57PM
इटली में कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को हुई 30 मौतों में 16 मौतें लोम्बार्डी में हुई हैं, जहां अब भी प्रतिदिन सर्वाधिक संख्या में नये मामलों का सामने आना जारी है।
रोम। इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 30 और लोगों की मौत होने के बाद इस महमारी से देश में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,708 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को हुई 30 मौतों में 16 मौतें लोम्बार्डी में हुई हैं, जहां अब भी प्रतिदिन सर्वाधिक संख्या में नये मामलों का सामने आना जारी है।
इसे भी पढ़ें: चीन अपनी बातें मनवाने के लिए प्रोपेगंडा और व्यापार का करता है बेजा इस्तेमाल: अमेरिका NSA
मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार से देश में संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए हैं और इसके साथ कुल मामले बढ़ कर 2,39,961 हो गये। कुल मृतक संख्या 34,708 है। इस बीच, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने कहा कि देश में 14 सितंबर से छात्र कक्षाओं में उपस्थित हो सकेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़