जून में कोरोना के खतरे का अलर्ट! एक हफ्ते में 37 लाख नए केस, 9 हजार लोगों की हो चुकी मौत

Coronavirus
Unsplash
निधि अविनाश । May 27 2022 3:26PM

डब्ल्यूएचओ के अनुसार जनवरी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से कोरोना के नए मामलों और मौतों में तेजी से गिरावट आई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनिया के दो देश अमेरिका और वेस्टर्न पैसिफिक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरे दुनिया में फैल चुका है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, बीते हफ्ते में दुनियाभर में कोरोना के लगऊग 37 लाख मामले सामने आ गए हैं। वहीं इस संक्रमण से अब तक 9 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ के अनुसार जनवरी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से कोरोना के नए मामलों और मौतों में तेजी से गिरावट आई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनिया के दो देश अमेरिका और वेस्टर्न पैसिफिक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं मिडिल ईस्ट में कोरोना से मौतों की संख्या 30 फीसदी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी जनता पर फूटा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि पर भड़के इमरान खान बोले- इंडिया से सीखो

अन्य जगहों में कोरोना के मामले स्थिर है और मामलों में कमी आ रही है। कोरोना का वैरिएंट ओमिक्रॉन के सभी सब वैरिएंट्स को 'वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न' के रूप में ट्रैक किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, जिन देशों में ओमिक्रॉन के कारण से नई लहर आई थी वहां BA.4 और BA.5 का कम असर देखने को मिला है। खबरों की सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में  BA.4 और BA.5 की वजह से नई लहर अब थमती दिख रही है। वहीं जहां चीन में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। बता दें कि वहां करोड़ों लोग अपने घरों में कैद हो रखे हैं। राजधानी बीजिंग में अधिकारियों ने कर्मचारियों और छात्रों को घर पर रहने के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन के बीच शंघाई में पिछले दो महीने से करोड़ों लोग सख्त पाबंदियों में रह रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़