इस देश में 30 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमण की संख्या, नए स्ट्रेन का बढ़ रहा प्रकोप

Covid-19 cases in Italy cross 3 million

इटली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गया है।आशंका है कि इंग्लैंड में मिले वायरस के नए स्वरूप के कारण यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इंग्लैंड के अलावा ब्राजील में भी वायरस का नया स्वरूप मिला है।

रोम। इटली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गयी। इस सप्ताह यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के 24,036 नए मामलों की पुष्टि की है जिससे इटली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,23,129 हो गयी है। आशंका है कि इंग्लैंड में मिले वायरस के नए स्वरूप के कारण यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इंग्लैंड के अलावा ब्राजील में भी वायरस का नया स्वरूप मिला है।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के भाषण लेखन से लेकर अंतरिक्ष एजेंसी नासा तक भारतवंशियों का रहा दबदबा, पढ़े ये रिपोर्ट

इटली में संक्रमण से 297 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 99,271 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ. गियानी रेज्जा ने टीकों की धीमी आपूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम टीकों की खेप आने का और इंतजार नहीं कर सकते।’’ इटली में करीब 35 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़