भारत और अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

 India and America

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिका के चार्ज द’अफेयर्स अतुल कश्यप ने सोमवार को कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई।

नयी दिल्ली। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिका के चार्ज द’ अफेयर्स अतुल कश्यप ने सोमवार को कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई। कश्यप ने अमेरिका-भारत सहयोग पर हुई उपयोगी चर्चा तथा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए श्रृंगला का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें: इराक के मशहूर अस्पताल में लगी भयानक आग, कोरोना वार्ड में भर्ती 50 मरीजों की मौत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका के चार्ज द’अफेयर्स अतुल कश्यप का स्वागत किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी, भारत-अमेरिका संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की गति को बनाए रखने पर सहमति जताई।’’ गौरतलब है कि पिछले महीने, अमेरिका ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक अतुल कश्यप को दिल्ली में अमेरिका का चार्ज द’अफेयर्स नियुक्त किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़