चेकोस्लोवाकिया की खुफिया पुलिस के पास डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े दस्तावेज हैं

czechoslovakia-intelligence-police-have-documents-related-to-donald-trump
चेकोस्लाविया की रहने वाली इवाना जेलनिकोवा के साथ डोनाल्ड ट्रंप के पहले विवाह के बाद वहां की खुफिया पुलिस ने उनसे जुड़े दस्तावेज रखने शुरू कर दिए थे।

प्राग। चेकोस्लाविया की रहने वाली इवाना जेलनिकोवा के साथ डोनाल्ड ट्रंप के पहले विवाह के बाद वहां की खुफिया पुलिस ने उनसे जुड़े दस्तावेज रखने शुरू कर दिए थे। प्राग के साप्ताहिक अखबार ने ब्रिटेन के गार्डियन अखबार के साथ मिलकर यह जानकारी दी। चेक अखबार रेसपेक्ट ने पूर्व क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख व्लास्तिमिल दानेक के हवाले से कहा, ‘‘हां, ट्रंप पर हमारी नजर थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि ट्रंप प्रभावशाली हैं। उन्होंने इस बात को कभी भी नहीं छिपाया कि वह किसी दिन राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। उनके बारे में और जानने में हमारी दिलचस्पी थी।’’इवाना के साथ उनकी शादी 1978 में हुई थी। उनका 1992 में तलाक हो गया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़