इराक में मोसुल के नजदीक टिगरिस नदी में नौका डूबी, अब तक 71 लोगों की मौत

death-toll-rises-to-71-after-ferry-capsizes-in-iraqs-tigris-river
[email protected] । Mar 22 2019 10:01AM

उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे।

बगदाद। इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। नौका में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे। नवरोज कुर्द नववर्ष तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। 

इसे भी पढ़ें: 100 अफगान सैनिक तालिबान के साथ लड़ाई के बाद लापता

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है। खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी। उन्होंने कहा कि नौका के डूबने के समय उसमें 80 से ज्यादा लोग सवार थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़