Quran Burning: कुरान जलाने को लेकर डेनमार्क सख्त, अब ला रहा नया कानून

Quran Burning
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 25 2023 6:47PM

न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ऐसे कानून का प्रस्ताव करेगी जो किसी धार्मिक समुदाय के लिए आवश्यक धार्मिक महत्व वाली वस्तुओं के अनुचित प्रबंधन पर रोक लगाएगा।

पश्चिमी देशों में इस्लामिक धार्मिक पुस्तक कुरान के अपमान का चलन बढ़ता ही जा रहा है। हाल फिलहाल में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली। लेकिन अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए डेनमार्क की सरकार कमर कसती नजर आ रही है। डेनिश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह ऐसे कानून का प्रस्ताव कर रही है जो सार्वजनिक स्थानों पर कुरान की प्रतियां जलाना अवैध बना देगा, जो कई मुस्लिम देशों के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के नॉर्डिक देश के प्रयास का हिस्सा है। न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ऐसे कानून का प्रस्ताव करेगी जो किसी धार्मिक समुदाय के लिए आवश्यक धार्मिक महत्व वाली वस्तुओं के अनुचित प्रबंधन पर रोक लगाएगा।

इसे भी पढ़ें: दो तरफा मुश्किल में फंसा वह दोस्त जिसका दिल भारत के लिए धड़कता है, क्या करेंगे पीएम मोदी?

उन्होंने कहा कि इस प्रकार यह प्रस्ताव, उदाहरण के लिए, सार्वजनिक रूप से कुरान, बाइबिल या टोरा को जलाने को दंडनीय बना देगा। डेनमार्क और स्वीडन में हाल के हफ्तों में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं जब कुरान की प्रतियां जला दी गईं, या अन्यथा क्षतिग्रस्त कर दी गईं, जिससे मुस्लिम देशों में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने नॉर्डिक सरकारों से इसे जलाने पर रोक लगाने की मांग की है। डेनमार्क और स्वीडन द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले नियमों के तहत कुरान जलाने की अनुमति देने के बाद ईरान और इराक में विरोध प्रदर्शन भड़क उठे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़