क्या पुतिन की हत्या कराना चाहते थे जेलेंस्की? CIA ने क्या नया खुलासा कर दिया

Zelensky
ANI
अभिनय आकाश । Jan 1 2026 11:57AM

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर किए गए इस आकलन ने मॉस्को के उन दावों को कमजोर कर दिया है जिन्हें शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीकार किया था। रॉयटर्स के अनुसार, सीआईए के मूल्यांकन में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि यूक्रेन ने पुतिन या उनके किसी भी आवास पर हमला करने का प्रयास किया हो। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले इस निष्कर्ष की रिपोर्ट दी, जिसकी पुष्टि बाद में अमेरिकी अधिकारियों ने भी की।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने यह निर्धारित किया है कि उत्तरी रूस में हाल ही में हुए कथित ड्रोन हमले में यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवासों में से एक को निशाना नहीं बनाया थारॉयटर्स ने बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दीसेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर किए गए इस आकलन ने मॉस्को के उन दावों को कमजोर कर दिया है जिन्हें शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीकार किया थारॉयटर्स के अनुसार, सीआईए के मूल्यांकन में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि यूक्रेन ने पुतिन या उनके किसी भी आवास पर हमला करने का प्रयास किया होवॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले इस निष्कर्ष की रिपोर्ट दी, जिसकी पुष्टि बाद में अमेरिकी अधिकारियों ने भी की

इसे भी पढ़ें: Ukraine ने छेड़ा अब पुतिन की बारी, दहलाए कई शहर, जेलेंस्की को उड़ाने की तैयारी शुरू!

सीएनएन ने बुधवार को यह भी बताया कि सीआईए के आकलन, जिसकी जानकारी निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी थी, में यह निष्कर्ष निकाला गया कि पुतिन के नोवगोरोड स्थित आवास पर कथित हमला हुआ ही नहीं था। रूसी आरोप सोमवार को सामने आया, जब विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के घर को निशाना बनाकर दर्जनों ड्रोन दागे थेलावरोव ने कहा कि कथित हमले के बाद मॉस्को अपनी वार्ता की स्थिति पर पुनर्विचार करेगा।रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव एक गिरे हुए यूक्रेनी चाकलुन-वी ड्रोन के टुकड़ों का वर्णन करते हुए दिखाई दे रहे हैंइस ड्रोन में छह किलोग्राम का विस्फोटक उपकरण था, जो मॉस्को के अनुसार फटा नहीं

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने पुतिन के घर पर यूक्रेनी 'ड्रोन हमलों' का खौफनाक वीडियो जारी किया

मंत्रालय ने बताया कि 91 ड्रोनों को रोका गया था, जो पुतिन के आवास की ओर जा रहे थेहालांकि, उनके गंतव्य की पहचान कैसे हुई, इस बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हैट्रंप ने शुरू में कथित हमले पर चिंता व्यक्त की और पत्रकारों से कहा कि पुतिन से बात करने के बाद वह "बहुत गुस्से में" थे, जिन्होंने उनसे इस घटना के बारे में बात की थी

All the updates here:

अन्य न्यूज़